नई दिल्ली, जून 17 -- अरुणा ईरानी ने हिंदी फिल्मों में कई तरह के रोल्स निभाए हैं। उन्होंने खतरनाक वैम्प के रोल में भी लोगों का दिल जीता। बॉलीवुड की एक और खतरनाक वैम्प बिंदू उनकी कजन थीं। अब एक इंटरव्यू के दौरान अरुणा ईरानी ने बिंदू के बारे में बात की। उन्होंने बताया था कि उनके घर में गरीबी थी और हमेशा बिंदू के घर उधार मांगने जाना पड़ता था। इस वजह से रिश्ता बिगड़ गया था।नाना की थीं दो बीवियां लहरें रेट्रो से बातचीत में अरुणा ईरानी बिंदू से दूरी पर बोलीं, 'वह मेरी सौतेली मौसी की बेटी है। मेरे नाना की दो बीवियां थीं- एक मेरी मां की मां और दूसरी कोई और थीं। बिंदू दूसरी पत्नी से थीं। हम कभी करीबी कजन्स नहीं रहे। उनके पिता नानूभाई देसाई एक डायरेक्टर थे और उन्होंने हमेशा दूरी रखी। होता ये था कि हमामरे पास ज्यादा पैसा नहीं था तो मेरी मां हमेसा ज्य...