नई दिल्ली, जून 17 -- अरुणा ईरानी ने महमूद के साथ औलाद, देवी, हमजोली और नया जमाना जैसी फिल्मों में काम किया है। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया कि काम के लिए उन्होंने महमूद को रिझाने की कोशिश की थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती गहरी हो गई। महमूद की वजह से उनका करियर बन गया लेकिन उन्होंने अरुणा का करियर बर्बाद भी कर दिया। अरुणा ईरानी ने बताया कि उनकी पत्नी नहीं चाहती थीं कि महमूद उनके साथ काम करें। इसके बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था।तू महमूद को घास डाल... अरुणा ईरानी लेहरें रेट्रो से बात कर रही थीं। उन्होंने महमूद से अपने रिलेशनशिप पर बात की। अरुणा बताती हैं, 'डांस डायरेक्टर सुरेश भट्ट ने मुझसे कहा था, 'तू महमूद को घास डाल, वही तुझे काम दिला सकते हैं।'मैं भी महमूद को हां और ना कर रही थी। लेकिन वह भी उसके आधार पर मुझे काम देने लगे और धीरे-धीरे...