गोरखपुर, जून 19 -- गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के 44 यूपी बटालियन एनसीसी के कैडेट्स का चयन एनआईएमएएस दिरांग (राष्ट्रीय पर्वतारोहण और साहसिक खेल संस्थान) कैंप के लिए हुआ है। अरुणाचल प्रदेश में स्थित इस कैंप में पवर्तारोहण सहित अन्य खेल कराए जाएंगे। इसके लिए विश्वविद्यालय के यूओ अखिलेंद्र सिंह और एसटीजी ताहिर खान का चयन हुआ है। इन्हें आर्टिफिशियल वॉल क्लाइंबिंग, ज़िपलाइन, ट्रैकिंग, रैपलिंग, स्विमिंग ब्रिज, रोप एक्टिविटीज और रिवर क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटीज कराई जाएंगी। इसे लेकर कैडेट्स अरुणाचंल प्रदेश रवान हो गए हैं। कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर कमान अधिकार कर्नल रमन तिवारी, प्रो. कैप्टन प्रो. डीएन मौर्या एवं डॉ. (ले.) अनुपम सिंह ने भी बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...