मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सिउरी ऐमा गांव निवासी सेना के सूबेदार राकेश कुमार सिंह (50) अरुणाचल प्रदेश के तवांग में ड्यूटी के दौरान हुए दर्दनाक हादसे में शहीद हो गए। छह दिन पहले सेना के ट्रक के गहरी खाई में गिरने के बाद से वह लापता थे। लगातार खोजबीन के बाद सोमवार शाम भारतीय नौसेना की टीम ने हादसे वाली जगह से करीब 12 किमी दूर दो बड़े पत्थरों के बीच पानी में फंसे उनके पार्थिव शरीर को बरामद किया। शव बरामद होने के बाद सेना के अधिकारियों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। इसे बाद घर में कोहराम मच गया। सूबेदार राकेश सिंह वर्ष 1994 में भारतीय सेना में भर्ती हुए थे और जनवरी 2026 में सेवानिवृत्त होने वाले थे। ड्यूटी के अंतिम समय में हुई इस त्रासदी से पूरा परिवार के साथ गांव के लोग भी शोक में डूब गए हैं। परिजन क...