बिजनौर, नवम्बर 28 -- कोतवाली देहात। ग्राम शादीपुर की प्रतिभाशाली खिलाड़ी निष्ठा गुप्ता ने अरुणाचल प्रदेश की राजधानी ईटानगर में हुई राष्ट्रीय सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीतकर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। निष्ठा की इस उपलब्धि से गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है और परिजन व ग्रामीणों ने मिठाई बांटकर जश्न मनाया। निष्ठा गुप्ता ने उत्तर प्रदेश की ओर से खेलते हुए स्कोरिंग राउंड में 347 और 348 का शानदार स्कोर किया। बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वह लगातार जीत दर्ज करती हुई सेमीफाइनल तक पहुंचीं। सेमीफाइनल में उनका मुकाबला अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी प्रथिका से हुआ, जहां कड़े संघर्ष के बाद निष्ठा को हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद कांस्य पदक मुकाबले में निष्ठा ने शानदार वापसी करते हुए आंध्र प्रदेश की खिलाड़ी हंसा को 143-141 से हराकर ज...