नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- अरुणाचल प्रदेश की रहने वाली पेमा वांग थोंगडोक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर बताया कि 21 नवंबर को शंघाई पुडोंग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें करीब 18 घंटे तक हिरासत में रखा और परेशान किया। महिला के मुताबिक, अधिकारियों ने उनके भारतीय पासपोर्ट को अमान्य बताते हुए रोक लिया और कहा कि उनका जन्मस्थान अरुणाचल प्रदेश चीन का हिस्सा है, इसलिए पासपोर्ट वैध नहीं है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...