निज संवाददाता, जनवरी 29 -- बिहार में उत्पाद विभाग की टीम ने मंगलवार को जीरोमाइल के समीप अवैध शराब की एक बड़ी खेप बरामद की है। तस्कर ऑयल टैंकर के अलग-अलग चैंबर में स्टोर कर शराब की खेप छिपा कर ला रहा था। जानकारी सामने आई है कि यह शराब अरुणाचल प्रदेश में निर्मित है। जिस तेल टैंकर से शराब की तस्करी हो रही थी उसपर नागालैंड का नंबर प्लेट लगा था। उत्पाद विभाग की टीम ने टैंकर चालक मुजफ्फरपुर जिले के गोपीनाथपुर, डोकरा सरैया के रहने वाले बलिंदर कुमार और खलासी वैशाली जिले के अमृतपुर के रहने वाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया। हालांकि शराब तस्कर दूसरी गाड़ी से टैंकर को एस्कॉर्ट कर रहे थे, लेकिन उत्पाद विभाग की टीम को देखते ही एस्कॉर्ट कर रहे शराब तस्कर अपनी गाड़ी से फरार होने में सफल रहा। जानकारी के मुताबिक गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम ...