नई दिल्ली, नवम्बर 25 -- चीनी विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को उन खबरों को पूरी तरह खारिज कर दिया जिनमें कहा गया था कि शंघाई हवाई अड्डे पर अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला के साथ दुर्व्यवहार हुआ। साथ ही उसने इस घटना का इस्तेमाल एक बार फिर अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावे को दोहराने के लिए किया, जिसे वह जांगनान (जगनान) कहता है। भारत इस क्षेत्र को अपना अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा मानता है। चीनी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग ने स्पष्ट शब्दों में किसी भी तरह के उत्पीड़न से इनकार किया। उन्होंने कहा कि महिला को न तो हिरासत में लिया गया, न कोई अनावश्यक कार्रवाई की गई और न ही उत्पीड़न हुआ। सीमा अधिकारियों ने पूरी तरह कानून के दायरे में काम किया। एयरलाइन ने उन्हें विश्राम कक्ष, भोजन और पानी मुहैया कराया था। इस दौरान माओ निंग ने चीन का पुराना दावा दोहरा...