नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को केरल हाईकोर्ट के फैसले में हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया। हाईकोर्ट ने जानी-मानी लेखिका अरुंधति रॉय की किताब 'मदर मैरी कम्स टू मी' के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका खारिज कर दी थी। इस किताब के कवर पेज पर वह बीड़ी पीती हुई दिख रही हैं और इसी आधार पर इसके खिलाफ जनहित याचिका दाखिल की गई थी। मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत और न्यायमूर्ति जॉयमाल्या बागची की पीठ ने याचिकाकर्ता की दलीलों को दरकिनार करते हुए कहा कि रॉय एक जानी-मानी लेखिका हैं और उनका साहित्य भी धूम्रपान को बढ़ावा नहीं देता लगता है। पीठ ने सवालिया लहजे में कहा कि क्या याचिकाकर्ता ने पब्लिसिटी पाने के लिए जनहित याचिका दाखिल की है? मुख्य न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा कि लेखक एक जानी-मानी हस्ती हैं, साहित्य की दुनिया में उनका अपना नाम है। प्रकाश...