कटिहार, मई 4 -- आजमनगर, एक संवाददाता प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मध्य विद्यालय अरिहाना में बाल संसद और मीना मंच का गठन किया गया।लोकतांत्रिक व्यवस्था के आधार पर मतदान प्रक्रिया द्वारा बाल संसद के प्रधानमंत्री सहित अन्य मंत्रियों का चयन किया गया।जिसके बाद उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ भी दिलाई गई। विद्यालय के शिक्षक ने बताया कि बच्चों को मतदान और सरकार गठन की प्रक्रिया समझाने का प्रयास किया गया।साथ हीं बच्चों में निष्पक्ष मतदान की भावना जागृत करने का प्रयास इस माध्यम से किया गया। प्रधानाध्यापक रंजन कुमार विश्वास ने जानकारी देते हुए कहा कि बाल संसद के प्रधानमंत्री के रूप में अमरजीत कुमार और उपप्रधानमंत्री के रूप में बलबी कुमारी का चयन मतदान प्रक्रिया द्वारा हुआ।इसके अलावा अन्य 5 मंत्रालय के मंत्रियों का भी चयन वोटिंग के माध्यम से किया गया।बच्चों ...