नई दिल्ली, दिसम्बर 20 -- Penny Stock: 5 रुपये से कम की कीमत वाले स्टॉक अरिहंत कैपिटल मार्केट्स (Arihant Capital Markets) ने एग्रो इंडस्ट्री से जुड़ी कंपनी के दो करोड़ से अधिक शेयर खरीदे हैं। अरिहंत कैपिटल मार्केट्स ने शुक्रवार को बल्क डील के जरिए Davangere Sugar Co. Ltd के शेयरों को खरीदा है।9.24 करोड़ रुपये में हुई डील एनएसई के डाटा के अनुसार अरिंहत कैपिटल ने 21646910 शेयर Davangere Sugar Co. Ltd के खरीदे हैं। ओपन मार्केट्स के जरिए 4.27 रुपये प्रति शेयर के हिसाब यह खरीदारी हुई है। यह पूरी डील 9.24 करोड़ रुपये है। अरिहंत के बल्क डील के बाद Davangere Sugar Co. Ltd के शेयरों की कीमतों में शुक्रवार को 10 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। स्टॉक मार्केट के बंद होने के समय पर यह स्टॉक 4.41 रुपये के लेवल पर बंद बुआ था। सितंबर तिमाही तक इस कंपनी ...