अलीगढ़, सितम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। वार्ष्णेय युवा संगठन, महानगर अलीगढ़ (रजि.) द्वारा आयोजित क्रिकेट लीग वीपीएल सीजन दो के चौथे दिन अरिष्टो तासु किंग और अमित कोल किंग के बीच मैच खेला गया। जिसमें अरिष्टो ताशु किंग ने पांच विकेट से जीत दर्ज की। अरिष्टो ताशू किंग के कप्तान आशु गैस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बैटिंग करने उतरी अमित कोल किंग टीम के खिलाड़ीयों ने 12 ओवर के मैच में केवल 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी अरिष्टो ताशू किंग 10.2 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्रााप्त कर लिया। विभोर वार्ष्णेय को शानदार बल्लेबाजी के लिए 112 साल की बुढ़िया की घुट्टी के एमडी नितिन घुट्टी की ओर से 1100 रुपए का चेक भी प्रदान किया गया। उमेश सरकोंडा की ओर से 1100 रुपए प्रदान किए गए। इस अवसर पर विष्णु ...