मुरादाबाद, जून 20 -- अरिल नदी को नया जीवन मिले और बारिश के अलावा भी उसमें पानी लगातार बहता रहे इस तरह के इंतजाम किए जा रहे हैं। मुरादाबाद मंडल के तीन जिलों की सीमा इससे छू रही है। वहीं मुरादाबाद में करीब 42 किमी लंबाई में इसका जीर्णोद्धार हो रहा है। इसके साथ ही अरिल के आसपास के करीब 35 तालाब जलाशयों की जल धारण क्षमता को बढ़ाया जा रहा है। मुरादाबाद में अरिल को पुर्नजीवित करने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा है। मंडलायुक्त आन्जनेय कुमार सिंह मुरादाबाद, संभल और रामपुर जिलों की समीक्षा कर रहे हैं। संबंधित अफसरों के सीधे संपर्क में हैं और जानकारी ले रहे हैं। मुरादाबाद जनपद में नदी के आसपास स्थित तालाबों को भी पुर्नजीवित किया जा रहा है। जो पहले से वॉटर बॉडी हैं उनकी जल धारण क्षमता बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। जिलाधिकारी अनुज सिंह और स...