बदायूं, जून 21 -- बिसौली, संवाददाता। अरिल नदी के खेतिहार इलाके में जंगली जानवर देखा गया है। जिसे ग्रामीण तेंदुआ होने का दावा कर रहे हैं। किसी ने जानवर के मक्का के खेत में घुसते हुए का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वन विभाग के अधिकारियों ने तेंदुआ होने की बात से इंकार किया है। ग्रामीणों का कहना है कि वन अफसर हमेशा तेंदुआ आने पर इंकार ही करते हैं। गांव संग्रामपुर में गुरुवार को अरिल नदी के किनारे मक्का की फसल की रखवाली कर रहे किसानों ने खेत से निकलते हुये तेंदुआ जैसा जानवर देखा। जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके साथ ही वन विभाग को सूचित किया। बिसौली रेंजर मनोज यादव ने तेंदुआ की तलाश में गश्त शुरू करा दी है, लेकिन गश्त के दौरान कहीं पर तेंदुआ का सुराग नहीं मिला है। वन विभाग के अधिकारी तेंदुआ...