बिहारशरीफ, अक्टूबर 30 -- अरियरी के सहनौरा और देवपुरी के दो घरों में चोरी नकद 35 हजार व चार लाख के आभूषण उड़ाये थाने में अज्ञात के खिलाफ करायी गयी एफआईआर शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बंद घरों से चोरी का सिलसिला जिले में अनवरत जारी है। इसी कड़ी में अरियरी थाना क्षेत्र के सहनौरा और देवपुरी गांव के दो घरों में बुधवार की रात चोरों ने निशाना बनाया। करीब 35 हजार नगद तथा करीब चार लाख के आभूषण उड़ा लिये। सुबह में घरवालों को घटना की जानकारी हुई। सहनौरा गांव में राहित दास के बंद घर का ताला तोड़कर चोरों ने नकद 20 हजार रुपया, दो लाख के जेबरात, कपड़े, बर्तन व जमीन के कागजात चुरा लिये। बताया जाता है कि गृहस्वामी घर में ताला बंदकर सपरिवार छठ पर्व मनाने सुसराल गये थे। बुधवार को लौटे तब घर का ताला टूटा पाया। चोरी की दूसरी वारदात देवपुरी गांव में हुई, जहां...