बिहारशरीफ, मई 24 -- अरियरी के करकी गांव में एक माह से पानी की आपूर्ति ठप आंधी-पानी में गिर गयी थी टंकी, अबतक दूसरी नहीं लगी ग्रामीणों ने कहा, शिकायत के बाद भी अधिकारी नहीं देते ध्यान शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। अरियरी प्रखंड की हजरतपुर मंडरो पंचायत के करकी गांव में पेयजल के लिए पिछले डेढ़ माह से त्राहिमाम मचा हुआ है। गांव के मोहन सिंह, चंदन सिंह, लोकनाथ सिंह, संजय पासवान व अन्य ने बताया कि पिछले माह आंधी-पानी के दौरान नल-जल योजना में लगी पानी की टंकी धाराशयी हो गई थी। तब से गांव के करीब 300 लोगों के घरों में जलापूर्ति पूरी तरह से ठप है। ग्रामीणों को गांव के निजी सबमर्सिबल मोटर या खेतों में लगी बोरिंग से पानी ढोकर अपनी प्यास बुझानी पड़ रही है। ग्रामीणों ने बताया कि करकी गांव के वार्ड नंबर-13 में नल-जल योजना के तहत दो बारिंग करायी गयी है...