बिहारशरीफ, सितम्बर 24 -- अरियरि में 1.58 करोड़ से बनेगी सड़क, विधायक ने किया शिलान्यास सड़क बनेंगी तो आसपास के आधा दर्जन गांवों के लोगों होगी सहूलियत तय समय पर सड़क का निर्माण पूरा करने का दिया निर्देश फोटो 24मनोज01 - अरियरि में बुधवार को सड़क का शिलान्यास करते विधायक विजय सम्राट। शेखपुरा, निज संवाददाता। अरियरि प्रखंड के गोहदा गांव में बुधवार को विधायक विजय सम्राट ने करीब 1.58 करोड़ की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बन रही सड़क का निर्माण हो जाने पर करीब आधा दर्जन गांवो के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। विधायक ने विभाग के पदाधिकारियों को तय समय के अन्दर निर्माण कार्य पूर्ण कराने का निर्देश दिया। साथ ही गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने को कहा। विधायक ने बताया कि अरियरि प्रखंड क्षेत्र के हर गांव व ट...