अभिषेक शर्मा, दिसम्बर 3 -- हरियाणा के वन विभाग ने अब अरावली में लगे मोबाइल टावरों के खिलाफ सख्ती अपनाना शुरू कर दी है। इसके तहत वन विभाग ने पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम का हवाला देते हुए मोबाइल टावर लगाने वाली टेलिकॉम कंपनियों को बुधवार को 12 नोटिस जारी किए हैं और 10 दिनों में मोबाइल टावरों को हटाने के आदेश दिए हैं। जिला वन अधिकारी सुरेंदर डांगी ने कहा कि 12 मोबाइल टावर कंपनियों को नोटिस जारी किया है। इसमें वोडाफोन, एयरटेल और जियो शामिल हैं। इन्हें 10 दिनों में टावर हटाने का नोटिस दिया गया है। यह पीएलपीए का उल्लंघन हैं। यदि मोबाइल टावर नहीं हटाते हैं, तो वन विभाग इन्हें जबरन हटाएगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में अरावली में बने फार्म हाउस सहित अन्य निर्माणों को हटाने के आदेश दिए थे। इसके तहत वन विभाग ने नगर निगम के सहयोग...