फरीदाबाद, जून 24 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अनंगपुर में सबसे अधिक अवैध निर्माण हैं। वन विभाग ने इन अवैध निर्माणों को चिन्हित किया है। वन विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम इनको तोड़ने की तैयारी कर रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली वन क्षेत्र में बने फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल और अन्य निर्माणों को हटाने का काम किया जा रहा है। इसके तहत साढ़े छह हजार से अधिक अवैध निर्माणों को चिन्हित किया गया है। वन विभाग की टीम 13 दिनों की कार्रवाई में अभी एक प्रतिशत अवैध निर्माण को हटा पाई है। वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने अरावली वन क्षेत्र में बने सभी बड़े फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल तोड़ दिए गए हैं। अब छोटे-छोटे निर्माण बचे हैं। वन विभाग को सबसे अधिक विरोध का सामना अनंगपुर गांव में करना पड़ रह...