फरीदाबाद, दिसम्बर 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वन विभाग ने अब अरावली में लगे मोबाइल टावरों के खिलाफ सख्ती अपनाना शुरू कर दी है। इसके तहत वन विभाग ने पंजाब भूमि संरक्षण अधिनियम का हवाला देते हुए मोबाइल टावर लगाने वाली टेलीकॉम कंपनियों को बुधवार को 12 नोटिस जारी किए हैं और 10 दिनों में मोबाइल टावरों को हटाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने एक मामले की सुनवाई में अरावली में बने फार्म हाउस सहित अन्य निर्माणों को हटाने के आदेश दिए थे। इसके तहत वन विभाग ने नगर निगम के सहयोग से जून और जुलाई में बड़े स्तर पर तोडफोड़ की कार्रवाई की थी। वन विभाग ने दो महीने तक चली कार्रवाई के दौरान 261.06 एकड़ जमीन में 88 स्थानों पर बने 241 निर्माणों को गिराया था। इनमें फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, मैरिज गार्डन सहित अन्य निर्माण शामिल थे। तोड़फोड़ का ...