फरीदाबाद, जून 23 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई के तहत अब तक एक प्रतिशत ही अवैध कब्जों को हटाया जा सका। ऐसे में वन विभाग के सामने 26 दिनों में सभी चिन्हित 6497 में निर्माणों को हटाना एक बड़ी चुनौती है। वन विभाग को 17 जुलाई को अपनी रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश करनी है। सोमवार को वन विभाग ने अवैध कब्जों को हटाने के लिए निशानदेही की। मंगलवार से इन फार्म हाउस को जमींदोज करने का काम शुरू होगा। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली वन क्षेत्र में बने बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस, रिजॉर्ट और अन्य अवैध निर्माणों को हटाने की कार्रवाई चल रही है। इस कार्रवाई को चलते 13 दिन हो गए हैं और अब तक 80 फार्म हाउस की तोड़े जा सके हैं। वन विभाग के अधिकारियों के अनुसार अवैध निर्माणों के...