फरीदाबाद, मई 22 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में हरियाली बढ़ाने के लिए सरकारी स्कूलों के छात्र सीड्स बॉल फेकेंगे। इसके लिए छात्रों को अरावली वन क्षेत्र में बसे गांव मांगर बनी और कोट का भ्रमण कराया जाएगा। यह भ्रमण छात्रों में पर्यावरण के प्रति सजगता एवं जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से किया जाएगा। फरीदाबाद प्रदूषण स्तर के मामले में देश में टॉप-10 शहरों की सूची में शामिल रहता है। इसके अलावा अरावली वन क्षेत्र को फरीदाबाद वालों के लिए ऑक्सीजन का मुख्य स्त्रोत माना जाता है। इस पर अब भूमाफियाओं द्वारा अवैध रूप से प्लॉटिंग किए जाने और पेड़ों को काट कर सोसाइटी विकसित किए जाने जिले के पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। शिक्षा निदेशालय ने सरकारी स्कूलों के छात्रों को पर्यावरण प्रति जागरूक करने के लिए शैक्षिक भ्रमण की योजना तैयार...