फरीदाबाद, जून 17 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में बने फार्म हाउस के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई सातवें दिन मंगलवार को भी जारी रही। वन विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम ने सूरजकुंड रोड स्थित श्री सिद्धदाता आश्रम के सामने बने आठ फार्म हाउस को ध्वस्त कर दिया। इनमें से छह को पूरी तरह तोड़ दिया गया, जबकि दो फार्म हाउस आधे तोड़ जा चुके हैं। अब तक 53 फार्म हाउस तोड़े जा चुके हैं। इसके अलावा एक बड़े फार्म हाउस संचालक को सामान निकालने के लिए तीन दिन का समय दिया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली वन क्षेत्र में बने निर्माणों के खिलाफ तोड़फोड़ की कार्रवाई मंगलवार को जारी रही। इसमें फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल के अलावा कमर्शियल साइट्स भी चल रही हैं। वन विभाग ने सर्वे कर 6793 निर्मार्णों को चिन्हित किया है। इसमें अकेले करीब एक हजार फा...