फरीदाबाद, जुलाई 2 -- फरीदाबाद। अरावली में लोगों के विरोध के बीच मंगलवार को वन विभाग ने फार्म हाउस समेत नौ अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। गांव अनंगपुर में कार्रवाई करने पहुंची वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों ने बुलडोजरों पर पथराव किया है। इस पत्थरबाजी में तीन बुलडोजर चालक के घायल होने की सूचना है। अचानक हुए पथराव होने से पुलिस मौके से भाग खड़ी हुई। इस पथराव में चार-पांच पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए हैं। बाद में अतिरिक्त पुलिस के आने पर पहुंचने पर लोगों को खदेड़ा गया। गांव अनंगपुर और अनखीर में बने नौ निर्माणों को गिराया गया। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को वन विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम तोड़फोड़ के अनंगपुर पहुंची थी। ग्रामीण...