गुड़गांव, जुलाई 10 -- सोहना,संवाददाता। गांव अलीपुर में अरावली की पहाडियों में अवैध खनने के बाद एक बड़े गड्ढे में बरसाती पानी में डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई। यह घटना गुरुवार दोपहर को हुई,जब ये युवक अपने दोस्तों के साथ अरावली में घूमने गए थे। मृतकों की पहचान सुरजीत, आशीष और देवेंद्र के रूप में हुई है, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के रहने वाले थे। जिनके परिवार भोंडसी में अलग-अलग स्थानों पर रहते हैं। तीनों ने इसी वर्ष 12वीं कक्षा पास की थी और कॉलेज में दाखिले की प्रक्रिया चल रही थी। जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आठ लड़के और तीन लड़कियां अलीपुर अरावली पहाड़ी में घूमने गए थे। पांच नंबर खान नामक एक गहरे गड्ढे के पास पहुंचे, जिसमें बरसाती पानी भरा हुआ था। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार खान की गहराई 40 से 45 फीट और चौड़ाई 50 से 60 ...