फरीदाबाद, जून 22 -- अरावली में बने अवैध फार्म हाउस और बैंक्वेट हॉलों में तोड़फोड़ की कार्रवाई शनिवार को भी जारी रही। इस दौरान वन विभाग की टीम ने एक बड़े फार्म को जेसीबी से ढहाने का प्रयास किया तो संचालक ने लोगों के साथ हंगामा शुरू कर दिया। पुलिस ने समझा बुझा कर लोगों को शांत किया। अरावली में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पिछले करीब एक सप्ताह से तोड़फोड़ कार्रवाई की जा रही है। अधिकारियों के अनुसार,अरावली क्षेत्र में बिना अनुमति और पर्यावरण मंजूरी के बनाए गए फार्म हाउस और कमर्शियल निर्माण पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिसे रोकने के लिए यह सख्त कदम उठाया गया है। इसके बावजूद लोगों ने नियमों की अनदेखी कर काफी संख्या में फार्म हाउस,बैंक्वेट हॉल,शिक्षण संस्थान और धार्मिक स्थल बना लिए हैं। शनिवार सुबह वन विभाग की टीम तोड़फोड़ दस्ते के साथ कार्रवा...