फरीदाबाद, जून 16 -- अरावली वन क्षेत्र में बने बैंक्वेट हॉल और अवैध निर्माण के खिलाफ चल रही तोड़फोड़ रविवार को भी जारी रही। बताया जा रहा है कि इस दौरान एक मंत्री और विधायक के अवैध बैंक्वेट हॉल समेत आठ पर वन विभाग का बुलडोजर चला। करीब छह घंटे तक अरावली में तोड़फोड़ चली। तोड़फोड़ के विरोध में अनंगपुर गांव के निवासियों ने सूरजकुंड रोड को जाम कर दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम खुलवा दिया। करीब 20 मिनट रोड जाम रहा। पूर्व मंत्री महेंद्र प्रताप के बेटे विवेक प्रताप ने विरोध प्रदर्शन करने वालों का समर्थन करते हुए अनंगपुर चौक पर पहुंच गए। यहां उन्होंने तोड़फोड़ पर आपत्ति जताई। अनंगपुर गांव के निवासी तोड़फोड़ को गलत बता रहे थे और इन्होंने तोड़फोड़ की कार्रवाई में भेदभाव बरतने का आरोप भी लगाया। विरोध प्रदर्शन के चलते तोड़फोड़ की कार्रवाई के दोपहर ...