फरीदाबाद, जुलाई 6 -- फरीदाबाद। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल के आश्वसन के बावजूद अरावली में वन विभाग की तोड़फोड़ को लेकर गांव अनंगपुर के लोगों में भारी गुस्सा है। शनिवार को पंचायत कर ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम को गांव में तोड़फोड़ के लिए नहीं घुसने देने का फैसला किया। गांव के आंदोलन को समर्थन देने के लिए उत्तर प्रदेश में सपा विधायक अतुल प्रधान के अलावा अनेक किसान संगठनों के पदाधिकारी पंचायत में पहुंचे। अनंगपुर में वन विभाग की तोड़फोड़ को रोकने के लिए ग्रामीण लंबे आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। किसान नेताओं ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि वह हर तरह से उनके साथ हैं। गांव की चौपाल पर वक्ताओं ने कहा कि गांव अनंगपुर का इतिहास राजा अनंगपाल से जुड़ा हुआ है। इसे किसी भी सूरत में उजड़ने नहीं देंगे। तीन कृषि कानूनों की तरह वह आंदोलन करने को तैयार हैं। किस...