फरीदाबाद, जुलाई 3 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में अवैध निर्माणों के खिलाफ पांच चरणों में कार्रवाई को अंजाम देगा। पहले चरण की कार्रवाई पूरी हो गई है। इसमें 240 निर्माणों को गिराया गया। वन विभाग की तोडफोड़ की रिपोर्ट भेजने के बाद दूसरे चरण की कार्रवाई शुरू होगी। पहले चरण में फार्म हाउस, बैंक्वेट हॉल, रिजॉर्ट और मैरिज हॉल शामिल हैं। वन विभाग के अधिकारियों का दावा है कि उन्होंने पहले चरण के लिए निर्धारित लक्ष्य को पूरी तरह हासिल कर लिया है। दूसरे चरण में अरावली वन क्षेत्र में बने अवैध धार्मिक स्थलों को गिराया जाएगा। वन क्षेत्र में छोटे-बड़े 70 से 80 धार्मिक स्थल हैं। वहीं तीसरे चरण में शिक्षण संस्थानाें के खिलाफ, चौथे चरण में सरकारी भवनों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा। इसके अलावा पांचवें चरण रिहायशी निर्माणों को त...