फरीदाबाद, जून 21 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा अवैध निर्माणों के खिलाफ चल रही कार्रवाई के विरोध में गांव अनंगपुर के निवासियों ने शुक्रवार को सूरजकुंड-दिल्ली रोड जाम कर दिया। ग्रामीण सुबह नौ बजे सड़क पर उतर आए थे। ग्रामीण अवैध निर्माणों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को गलत बता रहे हैं। इस बीच तोड़फोड़ दस्ते ने की कार्रवाई जारी रही। आखिरकार तीन दिनों में शुक्रवार को रिजॉर्ट का भवन पूरी तरह जमींदोज कर दिया गया। कुल चार अवैध निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई की गई। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर अरावली वन क्षेत्र में बने बैंक्वेट हॉल, फार्म हाउस और अन्य निर्माण को हटाने की कार्रवाई नौ दिनों से चल रही है। शुक्रवार को अनंगपुरके निवासियों को गांव में कार्रवाई की सूचना मिली। ग्रामीण पार्षद वीरेंदर ...