फरीदाबाद, दिसम्बर 19 -- फरीदाबाद। जिला वन विभाग ने अरावली में क्षेत्रीय पौधों को लगाना शुरू कर दिया है। अगले वर्ष मानसून में इस कार्य में और तेजी लाई जाएगी। वन विभाग अबतक फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर अंतर्गत आने वाले अरावली वन क्षेत्र में 36 हजार पौधे लगा चुका है। इन पौधों के वृक्ष के रूप में विकसित होने के बाद काबुली कीकर हटाई जाएगी। प्रदेश सरकार ने अरावली में प्रवासी पशु-पक्षियों को आकर्षित करने के उद्देश्य से काबुली कीकर को हटाने का फैसला लिया था। यह योजना गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल और नूंह में रहने वाले लोगों को प्रदूषण के दंश के बचाने के लिए भी महत्वपूर्ण साबित होगी। जैव विविधता समाप्त करते हैं काबुली कीकर बता दें कि काबुली कीकर (विलायती बबूल) के कई गंभीर नुकसान हैं। यह जैव विविधता को खत्म करता है। अन्य देसी पेड़ों और घास को पनपने नहीं द...