गुड़गांव, मई 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मी के मौसम में अरावली के जंगलों में आग की घटनाओं की रोकथाम के लिए वन विभाग ने साउथ सर्कल में टीमों का गठन कर लिया है। जिला अनुसार यह टीमें अरावली के जंगलों में आग की घटनाओं की निगरानी करेगी और उसके समाधान के उपाय करेंगे। वन विभाग की तरफ से साउथ सर्कल के गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, महेंद्रगढ के साथ लगते अरावली के जंगलों में इन टीमों को लगाया है। इन टीमों में ग्रुप डी और माली को इनमें शामिल किया गया है। रेंज अधिकारी के निगरानी में यह टीमें काम रोस्टर के हिसाब से काम करेगी। वन विभाग की तरफ से जारी आदेशों में कहा गया है कि साउथ सर्कल के विभिन्न वन क्षेत्रों में आग लगने की छिटपुट घटनाओं की खबरें आने के बाद, गर्मी के मौसम में ऐसी घटनाओं से वनों की सुरक्षा के लिए तत्काल और प्रभावी कदम उठाना ...