फरीदाबाद, अक्टूबर 31 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। पाली क्रशर जोन में खनन माफियाओं के हौसले एक बार फिर कानून व्यवस्था को चुनौती देते दिखे। गुरुवार रात अवैध खनन रोकने के लिए लगाए गए नाके पर खनन विभाग की टीम पर कुछ माफियाओं ने कार चढ़ाकर कर्मचारियों को कुचलने का प्रयास किया। इतना ही नहीं, विरोध करने पर सरकारी कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट की गई। आरोप है कि दो युवकों ने एक कर्मचारी का गला दबाकर हत्या करने की कोशिश भी की।डबुआ थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर दो नामजद आरोपियों अनूप भड़ाना और अमित उर्फ अमित प्रधान, निवासी गांव मोहताबाद के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की तलाश में कई टीमें लगाई गई हैं। नाका तोड़कर कर्मचारियों पर ट्रक चढ़ाने की कोशिश खनन विभाग के सहायक अभियंता की शिकायत के अन...