नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा के अरावली क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अवैध खनन का आरोप लगाया। शुक्रवार को उन्होंने कहा कि इससे पर्यावरण को भारी नुकसान हुआ है और सरकारी खजाने को हानि हुई है। राज्यसभा सदस्य ने एक्स पर किए पोस्ट में आरोप लगाया कि खनन माफिया खुलेआम सार्वजनिक संसाधनों की लूट कर रहे हैं और अरावली पहाड़ियों को नष्ट कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने अवैध खनन को रोकने में विफल रहने और पर्यावरण एवं जन जीवन, दोनों को खतरे में डालने के लिए केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की। उनके मुताबिक, चरखी दादरी जिले में अरावली पहाड़ियों का लगभग 383 हेक्टेयर क्षेत्र अवैध खनन के कारण नष्ट हो रहा है और यह (खनन) राजनीतिक संरक्षण में जारी है। इस बारे में प्रवर्तन निदेशालय ने खुलासा किया है कि अरावली क्षेत्र की दादुम पहाड़...