गुड़गांव, फरवरी 16 -- सोहना। अरावली पर्वत श्रृंखला को काटकर तावडू को सोहना-गुरुग्राम हाइवे से जोड़ा जाएगा। तीन साल पहले इसका इस्टीमेट बनाया गया था। अब दोबारा इसका इस्टीमेट पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की तरफ से तैयार किया जा रहा है। मंजूरी मिलने के बाद टेंडर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। चार लेन के इस मार्ग के निर्माण को लेकर तीन साल पहले करीब 38 करोड़ रुपये का इस्टीमेट बना था। चार लेन के इस मार्ग का कार्य नवंबर माह से शुरू करने की पीडब्ल्यूडी बीएंडआर की योजना थी। महंगाई बढ़ने के साथ लागत बढ़ गई है। ऐसे में इसके निर्माण को लेकर दोबारा इस्टीमेट बनाया जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले दो से तीन महीने के अंदर इस सड़क का निर्माण शुरू हो जाएगा। टेंडर आवंटन के नौ महीने के अंदर इस सड़क को पूरा करने का लक्ष्य है। यह सड़क सवा किलोमीटर लंबी होगी...