गिरडीह, दिसम्बर 25 -- डुमरी। पारसनाथ महाविद्यालय में बुधवार को अरावली पर्वत श्रृंखला का विनाश, एक पर्यावरणीय अध्ययन विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का उद्देश्य अरावली पर्वत श्रृंखला के निरंतर हो रहे विनाश, उसके कारणों तथा पर्यावरण पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों पर प्रकाश डालना था। सेमिनार में झारखंड कॉलेज डुमरी के भूगोल विभाग के विभागध्यक्ष प्रो. मनोज कुमार सिंह मुख्य अतिथि सह वक्ता के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने बताया कि अनियंत्रित खनन, रोड एवं परिवहन परियोजनाओं का विस्तार व शहरीकरण के कारण अरावली पर्वत श्रृंखला तेजी से नष्ट हो रही है। इससे जलवायु परिवर्तन, जल संकट जैव विविधता की हानि और मरुस्थलीकरण जैसी गंभीर समस्याएं उत्पन्न हो रही है। वहीं अन्य वक्ताओं ने परिवहनात्मक गतिविधियों के प्रभावों को मानचित्रों एवं तथ्यों के माध्यम से...