मुंगेर, जनवरी 10 -- हवेली खड़गपुर, निज संवाददाता। अरावली पर्वतमाला को बचाने के लिए शुक्रवार को अखिल भारतीय विरोध दिवस मनाया गया। ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी, मुंगेर की हवेली खड़गपुर इकाई के बैनर तले मार्च निकाला गया। मार्च का नेतृत्व ऑल इंडिया कमेटी के सदस्य अर्जुन सोरेन ने किया। यह मार्च झील पथ स्थित कार्यालय से शुरू होकर नंदलाल बोस चौक, कठरा मार्केट, लालू एकता पार्क, थाना मोड़, पुरानी चौक होते हुए अंबेडकर चौक पहुंचा, जहां सभा में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों ने अडानी-अंबानी को अरावली से दूर हटाओ, जंगल-पहाड़ लूटने का कानून वापस लो, "100 मीटर ऊंची पहाड़ी को ही अरावली मानने का नियम वापस लो आदि नारे लगाए। वक्ताओं ने खनन के नाम पर पर्यावरण से हो रही छेड़छाड़ पर कड़ा विरोध जताया। ऑल इंडिया जन अधिकार सुरक्षा कमेटी के बिहार राज्य प्रभार...