जौनपुर, दिसम्बर 26 -- नौपेड़वा, हिन्दुस्तान संवाद। बक्शा विकास खंड के लेदुका बाजार में गुरुवार को कांग्रेसियों ने बैठक कर केंद्र सरकार की ओर से अरावली पर्वत को पर्यावरण एवं वन सरंक्षण की दृष्टि से खनन से दूर रखने की मांग की। कांग्रेसी नेता एवं उत्तर प्रदेश विचार विभाग के मंत्री जयशंकर दूबे ने कहा कि अरावली पर्वत देश की प्राकृतिक धरोहर है। ऐसे में इसके व्यापक पुनर्स्थापना और ठोस सरंक्षण की जरूरत है। उन्होंने कहा कि पहाड़ी रेंज को किसी के फायदे के लिए फिर से परिभाषित करने पर तुली हुई है। इस पर पर्यावरण बन और जलवायु परिवर्तन मंत्री का बयान भ्रम की स्थिति पैदा करता है। उन्होंने कहा कि 1.44 लाख वर्ग किलोमीटर का क्षेत्र पर्यावरण की दृष्टि से देशहित में है। इस दौरान चन्द्रजीत गुप्ता, सुनील श्रीवास्तव, राकेश सिंह, मुंशीरजा, आलोक मिश्र, महेन्द्र याद...