गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम। अरावली ग्रीन वॉल प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन गुरुग्राम एवं वन विभाग हरियाणा द्वारा शनिवार दो अगस्त को अरावली वन क्षेत्र, सेक्टर-54 में मातृ वन का शुभारंभ किया जाएगा। यह आयोजन वन महोत्सव 2025 के अवसर पर संपन्न होगा, जो पर्यावरणीय चेतना के साथ-साथ सामाजिक भावनाओं को भी सशक्त करेगा। जिला प्रशासन के प्रवक्ता ने बताया कि कि मातृ वन की संकल्पना केवल वृक्षारोपण की पारंपरिक प्रक्रिया नहीं है, बल्कि यह मातृत्व के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने का एक सजीव माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के माध्यम से नागरिकों को अपनी माताओं की स्मृति या सम्मान में पौधारोपण हेतु प्रेरित किया जाएगा, जिससे हर...