गुड़गांव, अगस्त 1 -- गुरुग्राम। अरावली ग्रीन वाल प्रोजेक्ट को मूर्तरूप देने के लिए गुरुग्राम में शनिवार को मातृ वन अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। प्राकृतिक धरोहर के संरक्षण और मातृत्व के प्रति सम्मान प्रकट करने के उद्देश्य से वन विभाग हरियाणा द्वारा गुरुग्राम में यह कार्यक्रम अरावली वन क्षेत्र, सेक्टर-54 में आयोजित किया जाएगा। इसी क्रम में एक पेड़ मां के नाम अभियान को गति देने के लिए एचएसआइआइडीसी द्वारा शनिवार को मानेसर औद्योगिक क्षेत्र में पांच स्थानों पर सघन पौधारोपण अभियान चलाया जाएगा। आयोजन के सभी स्थानों पर की जा रही तैयारियों का डीसी अजय कुमार ने जायजा लेने उपरांत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीसी अजय कुमार ने बताया कि अभियान के शुभारंभ कार्यक्रम में भारत सरकार के आवासन एवं शहरी कार्य तथा ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल और पर...