फरीदाबाद, जुलाई 11 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। वन विभाग और नगर निगम की संयुक्त टीम ने गांव अनंगपुर स्थित एक फार्म हाउस के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान टीम ने 80 प्रतिशत फार्म हाउस को तोड़ दिया। यह फार्म जन प्रतिनिधि का बताया जा रहा है। इस दौरान भारी पुलिस बल तैनात था। वहीं मीडिया को इस कार्रवाई से दूर रखा गया। कार्रवाई वाली जगह पर केवल वन विभाग, नगर निगम, पुलिस और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को ही जाने की अनुमति थी। अरावली में बने निर्माणों के खिलाफ कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर की जा रही है। इसके तहत पिछले दिनों करीब 15 दिनों तक चली कार्रवाई में 240 निर्माणों को गिराया था। उसकी रिपोर्ट सरकार को भेजने के बाद शुक्रवार को नगर निगम व वन विभाग की टीम अरावली क्षेत्र में पहुंच गई। करीब आठ बुलडोजर ने फार्म हाउस को गिराने का काम किया। बताया गया है कि...