फरीदाबाद, जून 25 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में अवैध फार्म हाउस, रिजॉर्ड, बैंक्वेट हॉल सहित अन्य निर्माणों के खिलाफ चल रही कार्रवाई को लेकर बुधवार को जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने समीक्षा बैठक आयोजित की। इसमें वन विभाग व नगर निगम अधिकारियों के अलावा बड़खल एसडीएम त्रिलोक चंद व अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया कि अरावली वन क्षेत्र में बने अवैध निर्माण को हर हाल में तोड़ा जाएगा। इसके लिए तोड़फोड़ की कार्रवाई में तेजी लाने के आदेश दिए। जिला उपायुक्त विक्रम सिंह ने नगर निगम को आदेश दिए कि तोड़फोड़ को जल्द से जल्द पूरा करने के संसाधनों को बढ़ाया जाए। बता दें कि वन विभाग एवं नगर निगम की संयुक्त टीम द्वारा 10 बुलडोज और दो हैमर मशीन तोड़फोड़ में उपयोग हो रहे हैं। इतने संसाधन ह...