फरीदाबाद, अक्टूबर 7 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अरावली वन क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण और तोड़फोड़ मामले में मंगलवार यानी आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है। वन विभाग ने कार्रवाई की रिपोर्ट सीईसी (सेंट्रल इंपावर्ड कमेटी) को सौंप दी है। अनंगपुर के लोगों को राहतभरी खबर मिलने की उम्मीद है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार अरावली वन क्षेत्र में लगभग 6497 अवैध निर्माणों पर कार्रवाई होनी हैं। बीते दिनों हुई कार्रवाई में 240 फार्म हाउस, बैंक्वेट हाल, मैरिज गार्डन और व्यवसायिक निर्माणों को गिराकर करीब 261 एकड़ जमीन नगर निगम तथा वन विभाग की टीम ने खाली करा ली थी। पहले फेज की कार्रवाई पूरी होने की रिपोर्ट सीईसी को जिला वन विभाग की ओर से जमा कर दी गई थी। बता दें कि आठ सितंबर को अरावली में तोड़फोड़ मामले को लेकर हुई सुनवाई हुई थी। सुप्रीम कोर्ट असंतुष...