फरीदाबाद, जुलाई 12 -- फरीदाबाद, मुख्य संवाददाता। अरावली के गांव अनंगपुर में वन विभाग की तोड़फोड़ के विरोध में रविवार को सूरजकुंड चौराहे के पास महापंचायत होगी। इसके लिए बड़ा पंडाल बनाया गया है। अनंगपुर संघर्ष समिति की तरफ से आयोजित इस महापंचायत में अनंगपुर के अलावा अरावली की तलहटी में बसे प्राचीन करीब 20 गांवों को बचाने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। पंचायत सुबह दस बजे से शुरू होगी और दोपहर तीन बजे तक चलेगी। ------ देशभर से एक लाख लोगों के जुटने का दावा अनंगपुर संघर्ष समिति का दावा है कि रविवार की महापंचायत में करीब एक लाख लोग पहुंचेंगे। उसी आधार पर बन्दोबस्त किया जा रहा है। पंडाल में एक साथ बैठने के लिए बीस हजार से ज्यादा लोगों के लिए व्यवस्था की गई है। कमेटी के प्रधान अतर सिंह और सलाहकार एवं कांग्रेस नेता विजय प्रताप ने कहा कि पंचायत में लोगों ...