गुड़गांव, अप्रैल 27 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। गर्मी के सितम के साथ ही अब अरावली के जंगल में आग भी घटनाएं भी बढ़ गई है। शनिवार को एक बार फिर से गांव ग्वाल पहाड़ी और मांगर के आसपास अरावली के जंगल में आग धधक उठी। आग अरावली के जंगल में लगी झाड़ियों और सूखे पेड़ों में लगी थी। आग में कई हरे पेड भी जल गए। आग के कारण उठा धुआं फरीदाबाद-गुरुग्राम रोड पर कई किलोमीटर तक देखा गया। पर्यावरणविदों व राहगीरों ने इसकी सूचना दमकल विभाग को दी। सेक्टर-29 की दमकल विभाग की एक टीम ने ढाई घंटे में आग पर काबू पाया। दमकल की गाड़ियां अरावली के जंगल में नहीं पहुंच पाने के कारण दमकल विभाग के कर्मियों की आग पर काबू पाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। दमकल अधिकारी ने बताया कि ग्वाल पहाड़ी और मांगर गांव में दो अलग-अलग जगहों पर अरावली में आग लगी थी। दोनों की घटनाओं पर...