गुड़गांव, अप्रैल 22 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। अरावली के जंगलों में मंगलवार को एक बार फिर से आग भड़क गई। मंगलवार को अरावली के जंगल में दिल्ली के गांव डेरा के अरावली के जंगलों में आग लगी थी। दिल्ली दमकल विभाग सहित गुरुग्राम के चार दमकल की गाड़ियों ने तीन घंटे में आग पर काबू पाया। बता दें कि सोमवार को बंधवाड़ी लैंडफिल साइट के पास में अरावली के जंगल में आग लगी थी। सेक्टर-29 दमकल केंद्र की छह गाडियों ने रात करीब आठ बजे इस आग पर काबू पाया। इसके बाद गांव खोह में मौजूद अरावली की पहाड़ी में देर रात नौ बजे आग लग गई थी, जिसे स्थानीय लोगों की मदद से आधे घंटे में ही आग पर काबू पाया। इसके बाद अब मंगलवार को दिल्ली के गांव डेरा के अरावली के जंगलों पर में आग लग गई। यह क्षेत्र दिल्ली और हरियाणा बोर्डर का पड़ता है। इस कारण दिल्ली दमकल विभाग से भी एक...