फरीदाबाद, जून 16 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। जिला वन विभाग अरावली वन क्षेत्र की हरियाली को लौटाने नाकाम रहा है। खोरी और कांत एंक्लेव में तोड़फोड़ हुए कई वर्ष हो गए हैं, लेकिन वन विभाग इन दोनों क्षेत्रों को हरा भरा बनाने में सफल नहीं हो पाया। वन विभाग ने इन दोनों क्षेत्रों को हरा भरा बनाने के लिए ने योजना तैयार की थी। अवैध निर्माणों को हटाने के बाद उस जगह पर पौधे लगाए जाने थे। यह योजना आजतक धरातल पर नहीं दिखाई दी है। कांत एंक्लेव क्षेत्र में बसा एक आवासीय क्षेत्र हैं, जोकि अरावली वन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वन विभाग ने वर्ष 2018 में कांत एंक्लेव बड़े स्तर पर तोड़फोड़ की थी। इस दौरान करीब 50 अवैध निर्माणों को तोड़ा गया था। कांत एंक्लेव में लोगों को बड़े फार्म हाउस बने हुए थे और यहां पर फिल्मों की शूटिंग होत...