जामताड़ा, मई 20 -- जामताड़ा। झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ रांची के आह्वान पर मंगलवार 20 मई को जामताड़ा जिला ईकाई की ओर से प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस प्रदर्शन के माध्यम से महासंघ की ओर से मुख्यमंत्री के नाम एक 22 सूत्री मांग पत्र डीसी को सौंपा जाएगा। इस संबंध में जानकारी देते हुए महासंघ के जिला अध्यक्ष अशोक चौधरी ने बताया कि यह प्रदर्शन राज्यभर में कर्मचारियों की लंबित मांगों को लेकर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत जामताड़ा जिला के सभी अराजपत्रित कर्मचारी संघ, महासंघ के पदाधिकारी पूर्वाह्न 11:00 बजे समाहरणालय के सामने स्थित शीशम मैदान में एकत्रित होंगे, जहां से मांग पत्र सौंपने की प्रक्रिया प्रारंभ होगी। कहा कि यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से किया जाएगा और इसका उद्देश्य सरकार तक कर्मचारियों की आवा...