उन्नाव, अगस्त 29 -- अचलगंज। थाना क्षेत्र के पड़री कला गांव में नवनिर्मित दो मंदिरों की मूर्तियां अराजक तत्वों ने क्षतिग्रस्त कर दी गई। एक में शंकर तो दूसरे में नंदी की मूर्ति तोड़ी गई है। जानकारी पर ग्रामीणों में रोष है। पुलिस ने जांच कर मूर्तियों को ठीक करवाने का आश्वासन दिया है। पड़री कला गांव के बाहर से गंगा एक्सप्रेस वे अभी निर्माणाधीन है। सड़क निर्माण दौरान गांव स्थित जंगलेश्वर महादेव व जंगली बाबा मंदिर एक्सप्रेस वे की परिधि में आ गए थे। दोनों मंदिर को हाइवे निर्माण इकाई ने लगभग दो साल पहले दूसरी जगह निर्माण करा दिया था। दोनों मंदिर में मूर्ति स्थापना भी हो चुकी है। रात अराजक तत्वों ने जंगलेश्वर मंदिर के शिवलिंग व जंगली बाबा में स्थापित नंदी की मूर्तियां को तोड़ दिया। दिन में उधर गए ग्रामीणों ने दोनों मंदिर की मूर्ति टूटी देखी तो गांव में...