नैनीताल, दिसम्बर 31 -- नैनीताल। शहर की ठंडी सड़क स्थित शनिदेव मंदिर क्षेत्र में बीते मंगलवार रात अराजक तत्वों ने पत्थरबाजी कर करीब 19 लाख रुपये की लागत से बने ग्लास (समर) हाउस के शीशे तोड़ दिए। इतना ही नहीं, उपद्रवियों ने मंदिर परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे और पानी के नल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। बुधवार सुबह मार्निंग वॉक पर निकले लोगों ने की सूचना पर मंदिर संचालक हेम जोशी ने इसकी शिकायत पुलिस से की। थानाध्यक्ष तल्लीताल मनोज नयाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अराजक तत्वों की पहचान की जा रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...